Rajasthan Pension Scam: राजस्थान में सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना में अब तक का सबसे बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. सरकार ने वृद्धावस्था, विधवा जैसी पेंशन सामाजिक सुरक्षा को देखते हुए लागू की थी ताकि ऐसी हालत में कुछ पैसा जरूरतमंद के लिए संबल बन सके. लेकिन सरकार की योजनाओं का दुरुपयोग कर हजारों लोगों ने पलीता लगाना शुरु कर दिया और प्रदेश भर में 5 लाख 66 हजार से ज्यादा लोग ऐसे हैं जिसमें युवा वृद्ध बनकर पेंशन, मृत्यु के बाद भी परिवार को पेंशन और पुनर्विवाह होने के बावजूद पेंशन उठा रहे. अब सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता विभाग हेड ऑफिस जयपुर ने सभी जिलों के विभाग के उप निदेशकों को पत्र भेजकर इनकी रिकवरी करने के लिए निर्देशित दिया है. अब विभाग इन लोगों से रिकवरी करने के तरीकों पर विचार विमर्श कर रहा है.