राजस्थान (Rajasthan) की भाजपा सरकार (BJP Government) में कृषि मंत्री किरोड़ी लाल मीणा (Agriculture Minister Kirori Lal Meena) ने एक बार फिर अपनी ही सरकार पर बड़े आरोप लगा दिए हैं. किरोड़ी लाल मीणा ने भजनलाल सरकार पर फ़ोन रिकॉर्ड करने के आरोप लगाए हैं. उन्होंने यह भी कहा है कि उनके पीछे CID लगाई गई है. सोशल मीडिया पर उनके भाषण का एक वीडियो वायरल हो रहा है. किरोड़ी इस बयान के बाद प्रदेश की राजनीति में भूचाल आना तय है, ख़ास तौर विधानसभा के बजट सत्र के दौरान इस तरह का बयान भाजपा को बैकफुट पर ला सकता है.