राजस्थान में मंत्रिमंडल फेरबदल और विस्तार की अटकलों पर नगरीय विकास एवं आवासन (UDH) मंत्री झाबर सिंह खर्रा ने बड़ा बयान दिया है। उन्होंने मंत्रियों से इस्तीफे लिए जाने की खबरों का खंडन करते हुए कहा कि "अभी तक इस तरह की कोई बात नहीं है।" खर्रा ने स्पष्ट किया कि मुख्यमंत्री जिस दिन चाहेंगे, उस दिन वे खुशी-खुशी इस्तीफा दे देंगे।