Rajasthan Politics: जयपुर में कांग्रेस के विरोध प्रदर्शन पर भजनलाल सरकार(Bhajanlal Government) के मंत्रियों ने कड़ी प्रतिक्रिया दी. मंत्री जोगाराम पटेल(Jogaram Patel) और मदन दिलावर(Madan Dilawar) ने कांग्रेस पर जमकर हमला बोला. जोगाराम ने कहा कि इतिहास गवाह है, 70 साल में कांग्रेस ने एससी, एसटी और ओबीसी वर्ग को गुमराह किया है. सामाजिक उत्थान के नाम पर उनकी भावनाओं के साथ खिलवाड़ और उनके अधिकारों का हनन किया है. #bhajanlalgovernment #madandilawar #jogarampatel #congressprotest #rajasthannews