Trainee Pilot Cheshtha Bishnoi: राजस्थान के जैसलमेर जिले की रहने वाली ट्रेनी पायलट चेष्टा बिश्नोई(Cheshtha Bishnoi)की मौत हो गई. चेष्टा की मौत से परिवार सहित पूरे समाज में शोक का माहौल है. लेकिन इस शोकाकुल स्थिति में भी चेष्टा के परिजनों ने जो फैसला लिया, उसकी बड़ी तारीफ हो रही है. चेष्टा के परिजनों ने उसके सभी अंगों को डोनेट करने का फैसला लिया है. #CheshtaBishnoi #PilotTrainee #JaisalmerNews #rajasthannews #latestnews