GST Raid On Congress Leader Dinesh Khodaniya: राजस्थान के पूर्व मुख्यमंत्री अशोक गहलोत(Ashok Gehlot) के करीबी और कांग्रेस के कद्दावर नेता के खिलाफ जीएसटी(GST) की टीम ने बड़ी कार्रवाई की है. सेंट्रल जीएसटी की टीम ने एआईसीसी मेंबर दिनेश खोड़निया के ऑफिस में छापेमारी की. इस दौरान टीम कांग्रेस नेता के ऑफिस से कई दस्तावेज भी दिल्ली लेकर गई. जीएसटी टीम की कार्रवाई के दौरान कांग्रेस नेता के ऑफिस से क्या मिला है, इसका अभी तक पता नहीं चल सका है. #gstraid #Dineshkhodaniya #ashokgehlot #congress #rajasthannews #latestnews