कांग्रेस (Congress) के राष्ट्रीय महासचिव (National General Secretary) और टोंक (Tonk) से विधायक सचिन पायलट ने बुधवार रात चमनपुरा गांव में चौपाल लगाई. गांव में पूरी रात बिताई. रात को खाने में पायलट ने मिट्टी के चूल्हे पर बनी बाजरे की रोटी और मिर्ची के टपोरे के साथ हरी सब्जी और मालपुआ खाया. NDTV की टीम ने चमनपुरा गांव (Chamanpura village) पंहुचकर सचिन पायलट (Sachin Pilot) के साथ ही ग्रामीण महिलाओं और पायलट का स्वागत करने वाले रतन बैरवा से खास बातचीत की.