Sachin Pilot: इस दौरान सचिन पायलट ने कहा कि धरने प्रदर्शन पहले भी होते आए हैं. हम भी सत्ता में थे, विरोध प्रदर्शन तब भी होते थे. हमेशा प्रशासन शांति व्यवस्था के लिए डिटेन करता है. मैं भी कई बार गिरफ्तार हुआ हूं. लेकिन जिस तरह से विनोद जाखड़ और अन्य कार्यकर्ताओं पर चुन चुन कर धाराएं लगाई गई है. यह गलत है. उनके खिलाफ इस तरह की कार्रवाई की गई है कि सरकार कोई उदाहरण देना चाहती हो, कोई भी विरोध करने की हिम्मत ना करें. #sachinpilot #congress #rajasthan #centraljailjaipur