Rajasthan News: नेशनल हाईवे-123 पर धौलपुर जिले के ठाकुरदास का नगला गांव के पास मंगलवार तड़के एक बड़ा हादसा हो गया. सरसों के तेल से भरा एक टैंकर बस को साइड देने के चक्कर में बेकाबू होकर सड़क किनारे खेत में पलट गया. इस हादसे में जहां गनीमत रही कि ड्राइवर और खलासी बाल-बाल बच गए, वहीं टैंकर से फैला करीब 40 टन सरसों का तेल ग्रामीणों ने महज दो घंटे में ड्रमों और बर्तनों में भरकर 'लूट' लिया. #roadaccdient #viralvideo #dholpur #rajasthan