Rajasthan News: राजस्थान के कोटा में सोमवार को नेशनल हाईवे-52 पर भारी ट्रैफिक जाम के कारण 3 साल के बीमार बच्चे की मौत हो गई. बच्चे को अस्पताल लेकर जा रहे माता-पिता पुलिस से जाम खुलवाने की गुहार लगाते रहे. हालांकि, करीब 3 घंटे तक जाम फंसे रहने और समय पर इलाज न मिलने के कारण बच्चे ने बीच रास्ते में ही दम तोड़ दिया. अब जाम में फंसने के कारण बच्चे की मौत पर पुलिस का कहना है कि जाम के हालातों के मद्देनजर पुलिस का जाप्ता तैनात किया जाता है. किसी भी एंबुलेंस प्राथमिकता के साथ जाम से बाहर निकाला जाता है.