Rajasthan Transport Department: परिवहन विभाग में पुराने हैरिटेज नंबरों को गलत तरीके से बैकलॉग कर आवंटित करने के मामले में अब FIR दर्ज कराई जाएगी. विभाग के अधिकारियों और कर्मचारियों के पुरानी 7 डिजिट सीरीज के नंबर महंगे दामों पर बेचने का आरोप सामने आया था. इस पूरे प्रकरण पर डिप्टी सीएम डॉ. प्रेमचंद बैरवा ने दोषी कार्मिकों के खिलाफ एफआईआर के निर्देश दिए हैं. मार्च 2025 से चल रहे इस मामले का खुलासा सबसे पहले जयपुर RTO प्रथम में हुआ था, जहां बाबू सुरेश तनेजा और सहायक प्रोग्रामर रामजीलाल को लेकर गंभीर सवाल उठे थे. दोनों को विभाग पहले ही निलंबित कर चुका है.