Weather Today in Rajasthan: साल 2024 की आखिरी शाम यानी मंगलवार को राजस्थान में मौसम में कड़ाके की ठंड और गलन के अहसास ने लोगों को बेहाल कर दिया है. पूर्वी और पश्चिमी राजस्थान में कुछ स्थानों पर शीतलहर दर्ज की गई, जिसके चलते राजधानी जयपुर समेत कई इलाकों में सुबह से ही कोहरा छाया रहा. मौसम विभाग ने नए साल से प्रदेश के मौसम में ठंड में और इजाफा होने की संभावना जताई है.