Rajkumar Roat ने Gold Mine की नीलामी के खिलाफ President Draupadi Murmu से कई मांगे की

  • 2:45
  • प्रकाशित: अक्टूबर 05, 2024

 

Rajkumar Roat Letter to President: बांसवाड़ा(Banswara) के मानगढ़ धाम(Mangarh Dham) में शुक्रवार को जनजाति विभाग का 'आदि गौरव समारोह'('Adi Gaurav Celebration') में राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू(President Draupadi Murmu) ने शिरकत की. इस दौरान राज्यपाल हरिभाऊ बागड़े, मुख्यमंत्री भजन लाल शर्मा(CM Bhajan Lal Sharma), जनजाति विकास मंत्री बाबूलाल खराड़ी और राजस्व मंत्री हेमंत मीणा भी मौजूद रहे. बांसवाड़ा-डूंगरपुर सांसद राजकुमार रोत (Rajkumar Roat) ने राष्ट्रपति का स्वागत करने के साथ ही विभिन्न मुद्दों को लेकर मांग पत्र भी सौंपा. उन्होंने बांसवाड़ा जिले में सोने की खदानों की नीलामी निरस्त करने की मांग की. पत्र में लिखा कि केलामेला, दांता, भुकिया, जगपुरा सोने की खदानों की निलामी निरस्त की जाए. साथ ही जिले में माही स्थित परमाणु बिजली घर और थर्मल पॉवर प्लांट निरस्त करने की भी मांग की.

संबंधित वीडियो