Jhalawar Internet Ban: राजस्थान(Rajasthan) के झालवाड़ में इंटरनेट सेवा बंद कर दी गई है. यहां जिला प्रशासन ने गुरुवार (17 अक्टूबर) शाम 7 बजे से शुक्रवार (18 अक्टूबर) शाम पांच बजे तक के लिए इंटरनेट सेवाएं बंद(Internet Ban) कर दी गई है. बताया जाता है कि इसकी वजह राजपूत( और गुर्जर समाज का है जिसकी टक्कर होने की संभावना है. दरअसल झालावाड़ में शुक्रवार को राजपूत समाज द्वारा सम्राट मिहिर भोज जयंती के उपलक्ष में आयोजन की घोषणा को देखते हुए जिला प्रशासन ने झालावाड़ जिले की सीमाओं में इंटरनेट बंदी घोषित कर दी है