Rajsamand bus accident: राजसमंद में यात्रियों से भरी अनियंत्रित बस बनास नदी में गिर गई. खमनौर में मोलेला पुलिया के पास मचिंद रुट पर चलने वाली प्राइवेट बस दुर्घटनाग्रस्त हुई. जानकारी के मुताबिक, दर्दनाक हादसे में दो लोग गंभीर घायल सहित 15 से अधिक यात्रियों के घायल होने की खबर है. स्थानीय ग्रामीणों ने यात्रियों को बाहर निकाला और घायलों को खमनोर समुदायिक स्वास्थ्य केंद्र पहुंचाया. #rajasthannews #rajasamand #banasriver #breakingnews #rajasthanhindinews #busaccident