Rajsamand News: राजसमंद से जहां शव यात्रा के दौरान लोगों को चुनौतियों का सामना करना पड़ रहा है. शव यात्रा को बेतरतीब, उबड़ खाबड़ रास्तों और पानी में से होकर गुजरना पड़ रहा है. अंतिम यात्रा लोगों के लिए चुनौती बनती जा रही है. सरकार बड़े दावे कर रही है लेकिन नाथद्वारा के गुड़ला गांव के लोगों के अंतिम संस्कार के लिए उबड़ खाबड़ रास्तों से होकर गुजरना पड़ता है. ग्रामीणों के बार बार कहने पर भी अंतिम सफर तक जाने के लिए रास्ता नहीं बन सकी है. स्थानीय नेता, पंचायत प्रस्ताव बनाने के खोखले वादे करते रहे. लोग जान में जोखिम में डालकर अंतिम संस्कार के लिए जाने के लिए मजबूर है. बता दे कि इस यात्रा के दौरान कई बार लोग पानी में गिर जाते है. ऐसे में सवाल अब ये है कि कब तक ये ग्रामीण अंतिम सफर तक जाने का रास्ता बनाने के लिए उसी पंचायत से गुहार लगाते रहेंगे। क्या बदली सरकार में बैठे जिम्मेदार अब कोई सुध लेंगे और क्या अब जनता को राहत मिलेगी? #Muktidham #latestnews #rajasthan