Rajsamand News: दुनिया के हर पिता का सपना होता है कि उसकी बेटियां उसका गौरव बनें. इसके लिए वह उनके हर सपने को पूरा करने के लिए ऊंची उड़ान भरने की ताकत देता है, ताकि वे अपने लक्ष्य को पाने के लिए बिना किसी डर के ऊंची उड़ान भर सकें. राजस्थान के राजसमंद(Rajsamand) में एक पिता ने अपनी बेटियों के लिए ऐसा ही किया है. जिले के देवगढ़ में रहने वाले भंवरलाल रावल और उनकी बेटियों कविता और पद्मा रावल ने अपनी मेहनत और संघर्ष के बल पर न केवल अपने हालात बदले, बल्कि रावल समाज में एक नया कीर्तिमान भी स्थापित किया.