राजसमंद में एक सड़क हादसे में दो जनों की दर्दनाक मौत हो गई। राजनगर थाना सर्कल में गोमती-उदयपुर फोरलेन पर भगवानंदा खुर्द के पास खड़े डंपर में मारुति 800 कार पीछे से टकरा गई। इस हादसे में कार सवार एक व्यक्ति की मौके पर ही मौत हो गई.