Raksha Bandhan 2025: भाई-बहन के प्यार का त्योहार रक्षाबंधन के मौके पर सरकार ने बहनों को दो दिनों तक रोडवेज की बसों में मुफ्त यात्रा का तोहफा दिया है....वहीं भाई तक पहुंचने के लिए सुबह से ही रोडवेज बस स्टैंडों पर महिलाओ की भारी भीड़ दिखाई दे रही है...हालांकि भीड़ के मद्देनजर रोडवेज प्रबन्धकों ने अतिरिक्त बसों का इंतजाम किया है ...पर भारी भीड़ के चलते बसों में सीट के लिए लोग बसों के पीछे भागते-नजर आ रहे हैं... #thakurji #govindadevjitemple #rajasthan #RakshaBandhan2025 #RakhiMuhurat #Rakhi2025 #HappyRakshaBandhan #ShubhMuhurat #BhadraKaa #रक्षाबंधन #राखी #शुभमुहूर्त #TopNews #tonk