Ram Mandir Dhwajarohan Ceremony: 'सदियों का संकल्प सिद्धि को प्राप्त..'- PM Modi | Ayodhya

  • 33:36
  • प्रकाशित: नवम्बर 25, 2025

Ram Mandir Dhwajarohan Ceremony: अयोध्या में श्रीराम जन्मभूमि मंदिर के शिखर पर धर्म ध्वज फहराने के बाद प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने कहा, 'सदियों के घाव भर रहे हैं. सदियों की वेदना आज विराम पा रही है. सदियों का संकल्प आज सिद्धि को प्राप्त हो रहा है. आज उस यज्ञ की पूर्णाहुति है, जिसकी अग्नि 500 वर्ष तक प्रज्वलित रही. जो यज्ञ एक पल भी आस्था से डिगा नहीं, एक पल भी विश्वास से टूटा नहीं.' प्रधानमंत्री ने इसे भारत की सांस्कृतिक चेतना और आस्था का ऐतिहासिक क्षण बताया. उन्होंने कहा कि यह सिर्फ एक ध्वज नहीं, बल्कि करोड़ों लोगों के विश्वास और धैर्य की विजय है. #rammandirdhwajarohan #rammandir #rammandirflaghoisting #pmmodi #ayodhya #ramlalla #vivahpanchami #dhwajarohan #jaishreeram #uttarpradesh #hindinews #breakingnews #indiaculture #spiritualcelebration #historicmoment

संबंधित वीडियो