Ayodhya Ram Mandir : वह शुभ घड़ी आखिरकार आ ही गई, जिसका इंतजार सिर्फ अयोध्या (Ayodhya Pran Pratishtha) को ही नहीं पूरे देश को था. राम मंदिर परिसर की पहली मंजिल पर राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा हो चुकी है.7 अन्य मंदिरों की प्राण प्रतिष्ठा का कार्यक्रम चल रहा है. पूरा राम मंदिर परिसर वैदिक मंत्रों से गूंज रहा है. राम दरबार की प्राण प्रतिष्ठा में रामभक्त पूरे मग्न दिखे . #RamMandir #Ayodhya #RamMandirAyodhya #GoldenTemple #PranPratishtha #RamTempleAyodhya #RamMandirUpdate #AyodhyaNews