Ranthambore National Park: रणथंभौर (Ranthambore National Park) में पर्यटन अपने पूरे शबाब पर है। हजारों की तादात में पर्यटक रणथंभौर भ्रमण के लिए आए हुए हैं। इसी कड़ी में रणथंभौर भ्रमण पर गए पर्यटकों को एक यादगार लम्हा देखने को मिला। दरअसल, रणथंभौर नेशनल के जोन नम्बर-2 में पर्यटक टाइगर सफारी पर गए थे। जहां उन्हें यह यादगार लम्हा देखने को मिला। जोन नम्बर दो में पर्यटकों को बाघिन टी-105 नूरी के दीदार हुए। इस दौरान बाघिन का सामना एक लेपर्ड से हुआ, जिसे देखकर बाघिन नूरी आक्रामक हो गई। बाघिन को आक्रामक होते देखकर कुछ ही देर में लेपर्ड ने सरेंडर कर दिया और हार मान ली। बाघिन के सामने घुटने टेकने के बाद कुछ देर तक लेपर्ड जमीन में लेटा रहा और मौका मिलते ही जान बचाकर भागने में कामयाब रहा। इस पूरे वाकया को पर्यटकों ने अपने कैमरे में कैद कर लिया। जिसका विडियो खूब वायरल हो रहा है..