Ranthambore Tiger Reserve: बाघों की अठखेलियों को लेकर देश ही नहीं बल्कि दुनिया भर में अपनी खास पहचान रखने वाले प्रदेश के सबसे बड़े रणथंभौर टाईगर रिजर्व के बाघ अंतर्राष्ट्रीय स्तर के शिकारीयों के निशाने पर है ,इस बात का खुलासा पिछले दिनों मध्यप्रदेश के श्योपुर में पकड़े गये शिकारियों के गिरोह से पूँछतांछ के बाद हुवा । श्योपुर में पकड़े गए शिकारियों के पास से तीन बाघ एंव एक पैंथर की खोपड़ियों सहित 225 हड्डियों के टुकड़े बरामद हुवे है ,जिनकी जाँच के में पता लगा कि ये हड्डियां तीन बाघ एंव पैंथर की है ।