ACB Action: राजस्थान में भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो लगातार घूसखोर कर्मचारियों और अधिकारियों पर शिकंजा कस रही है. वहीं प्रदेश में तहसीलदार कार्यालय में सबसे ज्यादा भ्रष्ट कर्मचारियों को पकड़ा जा रहा है. अब ताजा मामला सवाई माधोपुर के गंगापुर सिटी से हैं. जहां तहसीलदार रीडर को घूस लेते रंगे हाथ ट्रैप किया गया है. हालांकि घटना के बाद तहसीलदार मौके से फरार हो गया. जबकि उसका फोन भी स्विचस ऑफ बताया जा रहा है. सवाई माधोपुर के बरनाला तहसीलदार कार्यालय में एसीबी की टीम ने छापेमारी की है. जहां तहसीलदार का रीडल कुलदीप को रंगे हाथ पकड़ा गया. उसने परिवादी से 28500 रुपये घूस की मांग की थी. #acbrajasthan #sawaimadhopur #gangapurcity #acbtrap #bhrashtachar #rajasthannews #tehsildar #barnala #ghooskhor #corruption #breakingnews #rajasthanpolice