Supreme Court से Rajasthan Governmentऔर RIICO को भूमि अधिग्रहण में राहत | Latest News

  • 2:13
  • प्रकाशित: जनवरी 15, 2025

राजस्थान सरकार(Rajasthan Government) और राजस्थान राज्य औद्योगिक विकास निगम (RIICO) के लिए एक बड़ी कानूनी जीत में, सुप्रीम कोर्ट(Supreme Court) ने जयपुर(Jaipur) के कूकस औद्योगिक क्षेत्र के लिए पूरे भूमि अधिग्रहण को रद्द करने वाले राजस्थान हाई कोर्ट के पूर्व आदेश को पलट दिया है. यह निर्णय, न्यायमूर्ति दीपांकर दत्ता और न्यायमूर्ति मनमोहन की पीठ ने द‍िया, जो राज्य के औद्योगिक विकास के लिए दूरगामी प्रभाव डालने की उम्मीद है.

संबंधित वीडियो

jaipur_raj_3pm
11:57
सितंबर 15, 2025 15:41 pm IST