Religious Conversion – Anti-national Activity में शामिल Sadiq Khan | Rajasthan | Crime News

  • 13:01
  • प्रकाशित: दिसम्बर 05, 2025

प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने राजस्थान के बीकानेर में स्थित अल फुरकान एजुकेशनल ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष सादिक खान को गिरफ्तार किया है। करीब ढाई महीने पहले ईडी ने सादिक खान के ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान अहम दस्तावेज जब्त किए थे। दस्तावेजों की जांच में ईडी को कई संदिग्ध जानकारियां मिली। इसके बाद बुधवार को ईडी ने सादिक को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। #religiousconversionallegations #edaction #edarrest #rajasthan #sadiqkhan #ed

संबंधित वीडियो