प्रवर्तन निदेशालय यानी ईडी की टीम ने राजस्थान के बीकानेर में स्थित अल फुरकान एजुकेशनल ट्रस्ट के पूर्व अध्यक्ष सादिक खान को गिरफ्तार किया है। करीब ढाई महीने पहले ईडी ने सादिक खान के ठिकानों पर छापेमारी की थी। छापेमारी के दौरान अहम दस्तावेज जब्त किए थे। दस्तावेजों की जांच में ईडी को कई संदिग्ध जानकारियां मिली। इसके बाद बुधवार को ईडी ने सादिक को गिरफ्तार कर लिया। गुरुवार को कोर्ट में पेश कर रिमांड पर लिया है। #religiousconversionallegations #edaction #edarrest #rajasthan #sadiqkhan #ed