भर्ती परीक्षाओं में गड़बड़ी का खेल! घोटालों पर सवाल

  • 3:45
  • प्रकाशित: अगस्त 11, 2025

Teacher Bharti Scam In Rajasthan: राजस्थान में शिक्षा विभाग में अध्यापक के लिए हुई भर्ती में बड़ा फर्जीवाड़ा सामने आया है. पुलिस और शिक्षा विभाग की संयुक्त जांच में खुलासा हुआ है कि वर्ष 2018 और 2021 में आयोजित लेवल-1 अध्यापक भर्ती परीक्षाओं में दर्जनों अभ्यर्थियों ने फर्जी दस्तावेज और नकल के सहारे परीक्षा पास कर ली थी. इन अभ्यर्थियों ने नियुक्ति के बाद कई साल तक सरकारी स्कूलों में नौकरी भी की. अब, शिक्षा निदेशालय की रिपोर्ट में 72 से अधिक नाम चिन्हित हुए हैं, जिनकी नियुक्तियां रद्द करने की तैयारी है और कई के खिलाफ आपराधिक कार्रवाई भी तय है. #TeacherRecruitmentScam #RajasthanEducationDepartment #FakeCertificates #Level1TeacherRecruitment #EducationalScandal #GovernmentJobs #CorruptionInEducation

संबंधित वीडियो