Bundi Flood: राजस्थान के कई जिलों में इस बार मानसून की बारिश काफी ज्यादा हुई है. जिससे नदी-नाले उफान मार रहे हैं. लगातार बारिश से नदियों का जलस्तर लगातार बढ़ रहा है. जिसके बाद यह आम लोगों के खतरा बन रहा है. हालांकि लोगों की परेशानी का कारण केवल मानसून की बारिश ही नहीं. बल्कि सरकार और प्रशासन द्वारा की गई व्यवस्था भी जिम्मेदार है. राजस्थान के बूंदी जिले में बारिश से नदी और नाले उफान पर हैं. वहीं नदियों के जल स्तर बढ़ने से इसका पानी लोगों के घरों में घूस रहा है. सड़कों पर पानी की वजह से शहर में आवाजाही रास्ते बंद हो चुके हैं. हालांकि अधिकारियों का कहना है कि बूंदी में बाढ़ जैसे हालात नहीं बल्कि सड़कें सूखी पड़ी हैं.