जयपुर में "गोविंद देव जी का मंदिर" एक प्रसिद्ध मंदिर है, जहां भगवान कृष्ण की पूजा होती है। यह मंदिर सिटी पैलेस परिसर में स्थित है और जयपुर के प्रमुख कृष्ण मंदिरों में गिना जाता है। स्थानीय लोगों का मानना है कि इस मंदिर में भगवान कृष्ण की मूर्ति, जिसे "गोविंद देव जी" कहा जाता है, बहुत खास है। इसमें भगवान कृष्ण की मुस्कान पत्थरों में भी दिखाई देती है।