Road Accidents: Rajasthan में हर 44 Minutes में एक जान! किसकी लापरवाही? | Top News | Aapni Baat

  • 26:44
  • प्रकाशित: अक्टूबर 16, 2025

राजस्थान में सड़क हादसे अब एक गंभीर चुनौती बन गए हैं। आंकड़ों के मुताबिक, हर 44 मिनट में सड़क पर एक व्यक्ति जान गंवा रहा है, और मरने वालों में ज्यादातर 35 साल तक के युवा शामिल हैं। क्या इन हादसों की वजह सिर्फ तेज रफ्तार है, या फिर सिस्टम की लापरवाही, खराब सड़कें, ब्लैक स्पॉट और रेगिस्तान की भौगोलिक परिस्थितियां भी जिम्मेदार हैं? मारवाड़ में ट्रेन रूट कम होने से सड़कों पर बढ़ रहा बोझ भी एक कारण है। हाल ही में जैसलमेर बस अग्निकांड जैसे दर्दनाक हादसों ने कई सवाल खड़े कर दिए हैं। एनडीटीवी राजस्थान की इस खास चर्चा में रोड सेफ्टी एक्सपर्ट और अधिकारियों के साथ हम जानेंगे कि इन बढ़ती मौतों को कैसे रोका जा सकता है और सड़कों को सुरक्षित बनाने के लिए क्या कदम उठाए जाने चाहिए। 

संबंधित वीडियो