Roop Chaudas 2025: रूप चौदस की धूम, Ajmer के Beauty Parlour के Housefull | Diwali 2025 | Rajasthan

  • 20:49
  • प्रकाशित: अक्टूबर 19, 2025

Rajasthan News: दीपावली से एक दिन पहले आने वाली रूप चौदस, जिसे नरक चतुर्दशी भी कहा जाता है, सौंदर्य का पर्व है. पौराणिक मान्यता के अनुसार, इस दिन भगवान श्रीकृष्ण ने नरकासुर राक्षस का वध कर संसार को भयमुक्त किया था. तभी से यह दिन बुराइयों के नाश और नई ऊर्जा का प्रतीक बन गया.इसके अलावा रूप चौदस पर महिलाएं परंपरागत रूप से इस दिन स्नान, उबटन और श्रृंगार कर देवी लक्ष्मी के स्वागत की तैयारी करती हैं. माना जाता है कि रूप चौदस पर शरीर और मन दोनों की शुद्धि से घर में सकारात्मकता और समृद्धि आती है. #breakingnews #diwalispecial #diwali2025 #roopchaudas #ajmer #rajasthannews #rajasthan

संबंधित वीडियो