राजस्थान (Rajasthan) विधानसभा अध्यक्ष वासुदेव देवनानी (Vasudev Devnani) की अध्यक्षता में अजमेर (Ajmer) स्थित लोहागल इलाके में एक भव्य आयोजन किया गया. जिसमें एक चपाती मेकिंग मशीन (Chapati Making Machine) को वासुदेव देवनानी ने हरी झंडी दिखाकर अयोध्या (Ayodhya) के लिए रवाना किया. रवाना करने से पहले इसकी पूजा भी की गई मशीन को लेकर वासुदेव देवनानी ने क्या कहा जरा सुनिए.