RPSC Exam News: राजस्थान लोक सेवा आयोग की ओर से RAS मेन्स परीक्षा के आयोजन की तैयारी पूरी कर ली गई है....20 और 21 जुलाई दो सत्र परीक्षा होगा...परीक्षा अजमेर, जयपुर, जोधपुर, कोटा और उदयपुर जिला मुख्यालयों पर ही होगी. आयोग ने परीक्षा आयोजन से संबंधित तैयारियां लगभग पूरी कर ली है...आयोग के सचिव रामनिवास मेहता ने बताया कि अभ्यर्थियों के जिले आवंटित किए जा चुके हैं. प्रवेश पत्र भी अपलोड कर दिए गए हैं. अभ्यर्थी यथाशीघ्र अपना प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट या एसएसओ पोर्टल से डाउनलोड कर सकते हैं. उन्होंने बताया कि प्रवेश पत्र आयोग की वेबसाइट पर उपलब्ध एडमिट कार्ड लिंक के माध्यम से आवेदन पत्र क्रमांक या जन्मतिथि प्रविष्टि कर डाउनलोड किया जा सकते हैं...ता दें कि 972 पदों के लिए 19 हजार 384 अभ्यर्थी परीक्षा देंगे. इन पदों में राज्य सेवाओं के 491 और अधीनस्थ सेवाओं के 481 पद है.