NEET UG Paper Leak Case: नीट पेपर लीक और अन्य प्रतियोगी परीक्षाओं में धांधली को लेकर बवाल मचा हुआ है. विपक्षी दल केंद्र सरकार पर चौतरफा हमला कर रही है. इस बीच सरकार ने बड़ा फैसला किया है. एक तरफ सरकार ने एनटीए (NTA) के प्रमुख को पद से हटा दिया है तो दूसरी नीट-यूजी परीक्षा (NEET UG Exam) में हुई गड़बड़ी की जांच का जिम्मा सीबीआई (CBI) को सौंप दिया है. इसके साथ ही शिक्षा मंत्रालय ने NEET और यूजीसी नेट पेपर लीक (ugc net paper leak) मामले में मचे घमासान को देखते हुए एनटीए (NTA) द्वारा आयोजित परीक्षाओं में पारदर्शिता लाने के लिए एक हाई लेवल कमिटी का गठन किया है.