Karanpur Election Result: राजस्थान के श्रीगंगानगर के करणपुर विधानसभा सीट पर परिणाम घोषित हो चुका है. इस सीट पर कांग्रेस प्रत्याशी रुपिंदर सिंह कुन्नर (Rupinder Singh Kooner) ने जीत हासिल की है. वहीं, बीजेपी प्रत्याशी सुरेंद्रपाल सिंह टीटी (Surenderpal singh TT) की हार हुई है. करणपुर सीट जीतने के बाद जहां कांग्रेस में काफी उत्साह है. वहीं रुपिंदर सिंह के परिवार में भी खुशी की लहर है. रुपिंदर सिंह कुन्नर की पत्नी कुशलदीप कुन्नर (Kushaldeep Kooner) ने भी इस जीत के बाद अपनी प्रतिक्रिया दी है. जिसमें उन्होंने कहा है कि ये जीत गुरमीत सिंह कुन्नर को सच्ची श्रद्धांजली जो करणपुर की जनता ने दिल से दिया है.