पूर्व उपमुख्यमंत्री सचिन पायलट सोमवार को उदयपुर पहुंचे. उदयपुर एयरपोर्ट पर मीडिया से बातचीत करते हुए सचिन पायलट ने वर्तमान मुद्दों पर खुलकर अपनी प्रतिक्रिया जाहिर की. साथ ही दिल्ली चुनाव पर भी बड़ा बयान दिया है. सचिन पायलट ने दिल्ली विधानसभा चुनाव को लेकर कहा कि दिल्ली की वर्तमान सरकार को कई बार जनता ने मौका दिया. राज्य और केंद्र सरकार के चक्कर में लोग पिस रहे हैं. अब दिल्ली की जनता के पास कांग्रेस बेहतर विकल्प बनकर सामने आई है.