दिल्ली ब्लास्ट मामले पर सचिन पायलट का तीखा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा है कि आतंकवादी कोई भी हो, उन पर कार्रवाई होनी चाहिए और आतंक फैलाने वाले डरपोक लोग हैं। पायलट ने लाल किले जैसे संवेदनशील क्षेत्र में हुए इस विस्फोट को लेकर सरकार से जवाब मांगा है कि सुरक्षा में चूक कहां हुई, विस्फोटक सामग्री कैसे और कहां से आई, और इसके लिए कौन जिम्मेदार है। उन्होंने पुलवामा और पहलगाम जैसे पिछले हमलों का भी जिक्र करते हुए सीमा सुरक्षा पर सवाल उठाए। इसके साथ ही, उन्होंने हाल ही में हुए चुनावों में भाजपा की हार और प्रमोद जैन भाया की जीत पर भी अपनी राय रखी।