Salasar Balaji Temple: दाढ़ी-मूंछ वाले Hanuman जी का मंदिर पूरी होती है हर मन्नत | Churu News

Salasar Balaji Temple: सालासर बालाजी धाम एक प्रसिद्ध धार्मिक स्थल है, जहां हनुमान जी के अनोखे रूप की पूजा होती है। यहां दाढ़ी और मूंछ वाले हनुमान जी विराजमान हैं। सालासर बालाजी को बाजरे का चूरमा और नारियल चढ़ाने से वे प्रसन्न होते हैं। चूरू जिले में स्थित इस मंदिर में दर्शन करने से भक्तों की मनोकामनाएं पूरी होती हैं। 

संबंधित वीडियो