Salumbar Double Murder Case: चांदी के लिए काटे पैर, रोते-बिलखते नाती को भी मार डाला, दामाद निकला...

  • 7:51
  • प्रकाशित: दिसम्बर 07, 2025

Salumbar Double Murder Case: सलूंबर जिले के घोड़ासर गांव में शुक्रवार देर रात अज्ञात बदमाशों ने 55 वर्षीय गोरी देवी और उसके दो नाबालिग पोतों की निर्मम हत्या कर दी. अपराधियों ने महिला के दोनों पैर काट दिए और तीनों के सिर पर धारदार हथियारों से कई वार किए. पुलिस ने शवों को मोर्चरी में रखवाया और अज्ञात आरोपियों के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच शुरू कर दी है. #UdaipurCrime #Salumbar 

संबंधित वीडियो