राजस्थान (Rajasthan) में जैसे-जैसे विधानसभा चुनाव (Election 2023) दस्तक देने लगे हैं वैसे-वैसे सियासी भिड़ंत भी तेज होने लगी हैं आज जयपुर (Jaipur) में खाद्य मंत्री प्रतापसिंह खाचरियावास (Pratap Singh Khachariyawas) ने बीजेपी (BJP) पर इंडिया बनाम भारत (India Vs Bharat) पर भटकाने को लेकर खुलकर हमला बोला तो दिल्ली से सांसद राज्यवर्द्धन सिंह राठौड़ (Rajyavardhan Singh Rathore) ने सीएम अशोक गहलोत (CM Ashok Gehlot) पर गृह-लूट सरकार चलाने और बढ़ते अपराध को लेकर निशाना साधा खाचरियावास ने तो यहां तक कह दिया कि इंडिया को भारत कह रही बीजेपी क्या तीसरी नोटबंदी कर देगी? उनका आरोप है कि बीजेपी राजस्थान, मध्य प्रदेश और छत्तीसगढ़ में हवा नहीं बन पा रही इसलिए कभी वन नेशन वन इलेक्शन (One Nation, One Election) तो कभी इंडिया को भारत कहने जैसे मुद्दे उठा रही है भाजपा ने पलटवार किया कि राजस्थान में सरकार कोई राहत नहीं बल्कि चंद पैसे कम करके दूसरे दरवाजों से ज्यादा वसूली कर रही है राजस्थान में गहराती इस सियासी भिड़ंत पर देखिए चुनावी चर्चा.