NDTV Mahakumbh Samvad: उत्तर प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ रविवार को एनडीटीवी के 'महाकुंभ संवाद' में शामिल हुए. इस कार्यक्रम में उन्होंने प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन के लिए की गई तैयारियों को विस्तार से बताया. उन्होंने विस्तार से इस बात की जानकारी दी कि महाकुंभ के आयोजन से पहले प्रयागराज में विकास के कौन-कौन से काम करवाए गए. प्रयागराज में महाकुंभ के आयोजन के लिए अपनी बदली हुई भाषा के सवाल पर योगी आदित्यनाथ ने कहा कि जिसकी समझ न हो उसके लिए मैं कहां से दोषी हूं.मैं पहले भी यही मानता और आज भी मानता हूं कि सनातन धर्म भारत का राष्ट्रीय धर्म है.उन्होंने कहा कि पंथ, संप्रदाय, जाति अलग अलग हो सकते हैं, लेकिन धर्म एक है. वह सनातन धर्म है. कुंभ सनातन धर्म का एक पर्व है. #Mahakumbh2025 #CMYogi #NDTVMahakumbhSamvad #PrayagrajKumbh #sanjaypugalia #MahakumbhPreparations #SanatanDharm #KumbhMela #YogiAdityanath #UttarPradesh #Kumbh2025