Sanchour News: सांचौर में एमडी और स्मैक जैसे खतरनाक ड्रग्स खुलेआम बिक रहे है. बिक ही नहीं रहे है बल्कि होम डिलिवरी जैसी सुविधाएं भी मिल रही है. ये सबकुछ कैद हुआ है. एनडीटीवी राजस्थान के कैमरे में. एनडीटीवी की टीम की पड़ताल में शहर के नेशनल हाइवे किनारे बने होटल में खुलेआम नशा बेचते कैमरे में कैद किया गया। रिपोर्टर ने जब 500 रुपए की स्मैक मांगी तो महेंद्र ने तुरंत अंदर बुलाकर सप्लाई दी और पीने की जगह तक बता दी. एमडी और स्मैक जैसी घातक ड्रग्स अब खुलेआम बिक रही हैं. #sanchour #sanchourpolice #latestnews #viralvideo #rajasthan #crimenews #Sanchour