Sanwaliya Seth Temple: दान पत्र से मिले इतने करोड़ की चौंक जाएंगे आप! देखिए ये Video | Rajasthan

  • 3:25
  • प्रकाशित: नवम्बर 22, 2025

Sanwaliya Seth donations Counting: मेवाड़ में सुप्रसिद्ध श्री सांवलिया सेठ का 2 महीने बाद भंडार से निकली दानराशि की गिनती जारी हैं. अब तक दो चरणों में रिकॉर्ड तोड़ 20 करोड़ 89 लाख रुपए दानराशि की गिनती की गई हैं. आज शनिवार (22 नवंबर) को तीसरे चरण की गिनती होगी. ऐसा पहली बार है, जब मन्दिर के अंदर बने चौक में गिनती नही की जा रही हैं. अब मंदिर परिसर में ही बने सत्संग हॉल में दानराशि की गिनती की जा रही हैं. मंदिर में श्रद्धालुओं की संख्या में बढ़ोतरी का अंदाजा इसी से लगाया जा सकता हैं कि दो चरणों में करीब 21 करोड़ रुपए दानराशि की गिनती की गई हैं. भंडार से निकली दानराशि को बोरो में भरकर सत्संग हॉल तक ले जाया गया. सबसे पहले बड़े नोट 500-500 रुपए की छंटनी करके बंडल बनाएं जाते हैं. फिर 200-200 रुपए के और इसके बाद छोटे नोटों के बंडल बना कर काउंटिंग की जाती हैं. यह चरण मासिक भंडार खोले जाने पर 5-6 चरणों मे पूरी होती हैं. #rajasthannews #sanwaliyasethji #ndtvrajasthan #sanwaliya #rajasthannews #hindinews

संबंधित वीडियो