Sawai Madhopur Flood: Jarawata Gaon में बाढ़ से स्थिती बदतर

  • 14:45
  • प्रकाशित: अगस्त 25, 2025

Flood In Sawai Madhopur: राजस्थान के सवाई माधोपुर और आसपास के जिलों में बारिश भारी तबाही मचा रही है. कई गांव डूब गए हैं. सवाई माधोपुर के सूरवाल बांध में पानी की आवाक बढ़ रही है. कई जगह से सड़कों को काट कर पानी बाहर निकाला जा रहा है. लेकिन हालात सुधरने का नाम नहीं ले रहे हैं. SDRF की टीम बाढ़ ग्रस्त इलाकों में पहुंचने की कोशिश कर रहे हैं. #rajasthannews #rajasthanflood #sawaimadhopurflood #sawaimadhopur #breakingnews #flood #weather #rajasthanweather

संबंधित वीडियो