Sawai Madhopur News: सवाई माधोपुर(Sawai Madhopur) के रणथंभौर नेशनल पार्क के पास टापरा गांव में जरख दो साल की बच्ची पर हमला कर दिया. जिससे उसकी मौत हो गई. रणथंभौर नेशनल पार्क(National Park) की बालेर रेंज से सटा नोराडा के टापरा गांव है. गांव के पास खेत पर किसान मिर्ची की गुड़ाई कर रहे थे. छप्पर में खाट पर सो रही एक दो महीने की बच्ची को जरख ( वन्यजीव ) उठाकर ले गया. परिजन शोर मचाते हुए पथराव कर दिया. करीब डेढ़ सौ मीटर दूर बच्ची को जरख के मुंह से छोड़कर भाग गया. परिजन घायल दो महीने की बच्ची तनिष्का को लेकर खंडार अस्पताल पहुंचे, जहां डॉक्टरों ने बच्ची को मृत घोषित कर दिया.