मेघपुर पटवार क्षेत्र में प्रशासन ने चारागाह भूमि पर अतिक्रमण के खिलाफ बड़ी कार्रवाई की. चार दिनों तक चले अभियान में 28 लोगों द्वारा किए गए अवैध कब्जे को हटाया गया. तीन जेसीबी और एक दर्जन ट्रैक्टरों की मदद से पत्थर की दीवारें गिराई गईं. ग्रामीणों की शिकायत पर कार्रवाई शुरू हुई, जिसमें करीब 400 बीघा भूमि को अतिक्रमण मुक्त किया गया. अधिकारियों की मौजूदगी में यह अभियान जारी है.