जयपुर के जमवारामगढ़ में वन कर्मियों की कथित पिटाई से आहत होकर एक युवक ने आत्महत्या कर ली। बकरियां चराते हुए वन क्षेत्र में पहुंचने पर वनकर्मियों ने युवक को बुरी तरह पीटा और थाने में भी उसकी शिकायत नहीं सुनी गई। इस दर्दनाक घटना के बाद परिजनों और ग्रामीणों ने बड़ा आंदोलन छेड़ दिया, जिसके आगे आखिरकार प्रशासन को झुकना पड़ा। अब मृतक के परिवार को 21 लाख रुपए, संविदा पर नौकरी और पीएम आवास योजना में घर मिलेगा। देखिए, कैसे आक्रोशित ग्रामीणों के दबाव के बाद प्रशासन को लेना पड़ा यह बड़ा फैसला।