डूंगरपुर में दो युवकों पर कथित हमले के मामले ने सांप्रदायिक तनाव बढ़ा दिया है। समुदाय विशेष के युवकों पर हमले के आरोप के बाद मुस्लिम समाज और भारत आदिवासी पार्टी (BAP) ने कोतवाली थाने के बाहर प्रदर्शन किया। उन्होंने भाजपा और हिंदू संगठनों के नेताओं पर सांप्रदायिक सद्भाव बिगाड़ने का आरोप लगाते हुए रिपोर्ट दर्ज कराई है।