दौसा (Dausa) के बांदीकुई में एक अजीब मामला सामने आया है, जहां एक शख्स को कागजों में मृत घोषित कर दिया गया है. रामलतार सैनी, जो सिल्कोसिस (Silicosis) से पीड़ित हैं और ऑक्सीजन सपोर्ट (Oxygen Support) पर हैं, कागजों में मृत होने के कारण सरकारी योजनाओं का लाभ नहीं पा रहे हैं. अधिकारियों की लापरवाही के कारण उन्हें काफी परेशानी हो रही है.