राजस्थान कांग्रेस अध्यक्ष गोविंद सिंह डोटासरा (Rajasthan Congress President Govind Singh Dotasara) ने भाजपा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि सरकार कुछ नहीं दे रही, बस छीन रही है. उन्होंने मुख्यमंत्री भजनलाल शर्मा (Chief Minister Bhajanlal Sharma) की आलोचना करते हुए कहा कि वे सरकार नहीं चला पा रहे हैं और उनके मंत्री भी अपने विभागों को ठीक से नहीं संभाल पा रहे हैं. डोटासरा ने कहा कि भाजपा (BJP) ने जो वादे किए थे, उन पर कोई काम नहीं हुआ और सरकार जनविरोधी नीतियों को अपनाए हुए है.